उत्तर प्रदेशराज्य

चुनाव अभी-अभी: यूपी में 11%, मणिपुर में 21% मतदान

यूपी में आज छठे चरण के लिए मतदान हो रहा है। वहीं पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में भी आज पहले दौर की 38 सीटों के लिए को वोट डाले जा रहे हैं।
– मऊ में अलीनगर बूथ नम्बर 392 पर ईवीएम मशीन खराब, करीब 15 मिनट तक प्रभावित रहा मतदान|
– आजमगढ़ के लालगंज विधानसभा के मुहम्मदपुर खेती में लोगों ने सड़क नहीं बनने पर किया मतदान का बहिष्कार|
– तहबरपुर : विधानसभा निजामाबाद के गडहन बुजुर्ग मतदान केन्द्र पर ईवीएममशीन खराब, सिर्फ 14 वोट ही पड़े, बाद में दूसरी ईवीएम आने पर शुरू हुआ मतदान|
– मणिपुर में पहले चरण में 9 बजे तक 21% मतदान
 
   सिकन्दरपुर- 11.23 %
   फेफना- 11 %
   बलिया नगर- 13 %
   बांसडीह- 11.52 %
   बैरिया- 11.03 %

– यूपी में बांसडीह विधानसभा क्षेत्र के मंगलपुरा प्राथमिक विद्यालय पर मशीन खराब होने से आधे घंटे मतदान बाधित रहा।

– मणिपुर में इरोम शर्मिला ने डाला वोट, कहा- जीत के प्रति आश्ववस्त हूं।- आजमगढ़ जिले की 10 विधानसभा सीटों पर 7 से 9 बजे तक कुल 10.65 फीसद मतदान
1, अतरौलिया, 9.5 फीसद
2 गोपालपुर, 12 फीसद
3, सगड़ी, 10.5 फीसद
4, मुबारकपुर, 11.5 फीसद
5, आज़मगढ़ सदर, 12.5 फीसद
6, निजामाबाद, 09 फीसद
7, फूलपुर, पवई, 11.5 फीसद
8, दीदारगंज, 9.6 फीसद
9, लालगंज, 11.4 फीसद
10, मेंहनगर, 09 फीसद

– देवरिया में बिल्ला और पर्ची बांट रहे समर्थकों को पुलिस ने खदेड़ा

– मधुबन विधान सभा (353) क्षेत्र के हड़हुवा बूथ संख्या 49 पर 8 बजकर 20 मिनट तक केवल 2 वोट पड़े। गांव के सामने रेलवे के रास्ते की खुदाई से नाराज होकर ग्रामीणों ने मतदान का बहिस्कार किया। मतदान अधिकारी सर्वेश मिश्रा ने इस बात की पुष्टि की। सूना पड़ा मतदान केंद्र।

–  यूपी में छठे चरण में 9 बजे तक 11 फीसद मतदान

– मणिपुर चुनाव आयोग ने भाजपा पदाधिकारियों और समाचार पत्र संंगठन के खिलाफ गैर प्रमाणित विज्ञापन को लेकर FIR दर्ज करवाई।

– देवरिया, सलेमपुर विधानसभा के लार बीआरसी बूथ पर खराब ईवीएम बदलने को लेकर भाजपा प्रत्याशी और सेक्टर अफसर से नोकझोंक हुई। 45 मिनट प्रभावित रहा मतदान

– देवरिया जिले के रुद्रपुर आदर्श प्राथमिक विद्यालय के बूथ पर पैर टूटने के बाद भी ठेले से वोट डालने आया एक मतदाता|- देवरिया जिले में सुबह 9 बजे तक मतदान का ब्यौरा
देवरिया जिले में 10.07  फीसद
रुद्रपुर विधानसभा  -10.30 फीसद
देवरिया सदर विधानसभा -10.33 फीसद
भाटपाररानी विधानसभा-10.67
पथरदेवा विधानसभा-9.50
रामपुर कारखाना विधानसभा-8.87
सलेमपुर सुरक्षित विधानसभा -9.33
बरहज विधानसभा-11.50

– 9 बजे तक मऊ में 12.15 ℅, घोसी विधानसभा में 13.98%, मधुबन में 11.32℅, मऊ सदर में 11%, मोहम्मदाबाद गोहाना मे 11.48%, कुशीनगर में 10.08 % मतदान

– नसीरपुर गांव के बूथ नंबर 273 पर वोटिंग मशीन में आई खराबी के चलते वोटिंग प्रभावितयूपी: छठे चरण की 49 सीटों पर आज पड़ेंगे वोट
यूपी में छठे चरण का मतदान शनिवार चार मार्च को होगा। इसमें पूर्वांचल के सात जिलों महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ व बलिया की 49 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा। 635 प्रत्याशियों के बीच हो रहे इस चुनाव में 1.72 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव आयोग ने 2146 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया है। यहां पर सीपीएमएफ भारी संख्या में लगाई जा रही है।

इन जिलों में होगा मतदान
महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ व बलिया

सबसे बड़ी विधानसभा- मऊ (कुल मतदाता- 4.41 लाख)
सबसे छोटी विधानसभा- बलिया की सिकंदरपुर (कुल मतदाता- 2.85 लाख)

किस पार्टी के कितने प्रत्याशी
बसपा-49
भाजपा-45
सपा-40
कांग्रेस-10
रालोद-36
सीपीआई-15
सीपीआईएम-04
अन्य व निर्दलीय-436

किस दल की कितनी महिला प्रत्याशी
बसपा-2
भाजपा-1
सपा-4
कांग्रेस-3
रालोद-2

मणिपुर में पहले दौर में 38 सीटों पर मतदान आज

पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में पहले दौर की 38 सीटों के लिए शनिवार को वोट डाले जाएंगे। पांच जिलों में फैली इन 38 सीटों पर मतदान के लिए कुल 1643 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। बाकी 22 सीटों के लिए दूसरे व आखिरी दौर में आठ मार्च को वोट पड़ेंगे। चुनाव आयोग ने इस उग्रवादग्रस्त राज्य में पहले दौर के मतदान की तमाम तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस दौर में इंफाल पूर्व, इंफाल पश्चिम, कांग्पोक्पी, बिशेनपुर और चूड़ा चांदपुर जिले की इन 32 सीटों के लिए 168 उम्मीदवार मैदान में हैं। सुरक्षा के लिहाज से आर्थिक नाकेबंदी की चपेट में आने वाले दोनों हाइवे की सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बलों की 30 कंपनियां और मतदान केंद्रों पर ढाई सौ कंपनियां तैनात रहेंगी।

Related Articles

Back to top button