चुनाव आयुक्त की खरी -खरी, हर हाल में चुनाव जीतना चाहते हैं
नई दिल्ली : गुजरात राज्य सभा चुनाव के दस दिन बाद चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने वर्तमान राजनीतिक माहौल पर खरी-खरी टिपण्णी करते हुए कहा कि आज हर हाल में चुनाव जीतने की सोच हावी हो गई है, और सभी राजनीतिक दल हर हाल में चुनाव जीतना चाहते हैं. गुरुवार को एडीआर के एक कार्यक्रम में उन्होंने यह विचार व्यक्त किए.
जानिये क्या कहता है शनिवार का आपका राशिफल, दिनांक – 19 अगस्त 2017
बता दें कि इस मौके पर चुनाव आयुक्त ने कहा कि निष्पक्ष और साफ सुथरे तरीके से होने वाले चुनाव से लोकतंत्र भी आगे बढ़ता है. हालांकि, अब आम आदमी भी ये सोचने लगा है कि हर कीमत पर चुनाव जीतना है, जहां नैतिकता के लिए कोई स्थान नहीं होता. ओपी रावत ने स्पष्ट कहा कि इन हालात में जन प्रतिनिधियों की खरीद फरोख्त को बेहतरीन राजनीतिक प्रबंधन माना जाता है. इस काम में राज्य की मशीनरी का भी उपयोग होता है. हालांकि, चुनाव आयुक्त ने इन परिस्थितियों से मुक्ति की वकालत करते हुए राजनीतिक पार्टियों, मीडिया और आम नागरिकों की भागीदारी पर जोर दिया.
… जब जापानी सैनिकों ने चीन में घुसकर मचाई थी तबाही
उल्लेखनीय है कि हाल ही में गुजरात में राज्यसभा चुनाव जीतने के लिए बीजेपी-कांग्रेस ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया था . कांग्रेस को अपने विधायकों को बेंगलुरू के रिसॉर्ट में रखना पड़ा, क्योंकि उन्हें अपने विधायकों की खरीद फरोख्त का डर था, जबकि बीजेपी गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को हराकर बड़ा संदेश देना चाहती थी. दोनों पार्टियों की यह लड़ाई चुनाव आयोग भी पहुंची जहाँ राज्यसभा के इस चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार अहमद पटेल जीत गए.