फीचर्डराष्ट्रीय

चुनाव आयोग को 50 करोड़ घूस देने के आरोप में अन्नाद्रमुक नेता दिनाकरन गिरफ्तार

चुनाव आयोग को रिश्वत देने की कोशिश के आरोप में घिरे अन्नाद्रमुक नेता टीटीवी दिनाकरन को मंगलवार रात दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दिल्ली पुलिस ने चार दिन की पूछताछ के बाद उनकी गिरफ्तारी की। 
 
दिनाकरन पर दो पत्तियों वाले चुनाव चिन्ह पर आयोग का फैसला अपने गुट के पक्ष में कराने के लिए रिश्वत देने की कोशिश करने का आरोप है। दिल्ली पुलिस संयुक्त आयुक्त (अपराध) प्रवीन रंजन ने बताया कि दिनाकरन को शाम पांच बजे पूछताछ के लिए चाणक्यपुरी स्थित क्राइम ब्रांच के दफ्तर में बुलाया गया और रात 12 बजे करीब उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। दिनाकरन के मित्र मल्लिकार्जुन को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। 

पेश मामला एआईएडीएमके (अम्मा) के लीडर टीटीवी दिनाकरण द्वारा चुनाव आयोग के एक अधिकारी को कथित रूप से घूस देने की कोशिश का है ताकि दो पत्ती वाला चुनाव चिह्न तमिलनाडु की आरके नगर विधानसभा उपचुनाव में उन्हें मिल सके। इस काम के लिए सुकेश ने 50 करोड़ रुपये की डील की थी। पुलिस ने उसके कब्जे से 1.30 करोड़ रुपये नकद, एक बीएमडब्ल्यू व मर्सिडीज कार बरामद की है। 

बता दें कि दिनाकरण की गिरफ्तारी से पहले मंगलवार को कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को कड़ी फटकार लगाई थी। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से सवाल पूछा कि जब सारे आरोप एआईएडीएमके (अम्मा) गुट के नेता टीटीवी दिनाकरण के खिलाफ हैं तो उस पर अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की गई।

पुलिस ने इस मामले में आठ दिन के रिमांड के बाद सुकेश को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया था। तीस हजारी स्थित विशेष न्यायाधीश पूनम चौधरी ने दिल्ली पुलिस की अर्जी पर सुनवाई के बाद सुकेश चंद्रशेखर की पुलिस हिरासत मंगलवार को 28 अप्रैल तक बढ़ा दी है। दिल्ली पुलिस ने बिचौलिये सुकेश चंद्रशेखर को 16 अप्रैल को पांच सितारा होटल से गिरफ्तार किया था।

Related Articles

Back to top button