फीचर्डराष्ट्रीय

चुनाव को लेकर कांग्रेस हुई तैयार, राहुल गांधी जायेंगे गुजरात दिवस के मौक पर डेडियापाडा

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की तैयारी जोरों पर हैं। पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात दिवस के मौके पर यहां पहुंचेगे। बताया जा रहा है कि राहुल, गुजरात के डेडियापाड़ा इलाके में बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि राहुल इस दौरान पार्टी के चुनाव प्रचार के लिए शंखनाद कर सकते हैं।
चुनाव को लेकर कांग्रेस हुई तैयार, राहुल गांधी जायेंगे गुजरात दिवस के मौक पर डेडियापाडा
 
मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस ने बड़े चिंतन के बाद राहुल की इस बड़ी रैली के आयोजन का फैसला लिया है। इसलिए गुजरात कांग्रेस राहुल के स्वागत की तैयारियां कर रही है।
देखा जाए तो ये इलाका आदिवासियों की जनसंख्या वाला है और लंबे समय से गुजरात में कांग्रेस की आदिवासियों पर पकड़ रही है। 

योगी ने PM मोदी के सपने को किया साकार: अयोध्या में जल्द बनेगा रामायण म्यूजियम

हालांकि, बीजेपी ने कांग्रेस की इस वोट बैंक पर भी सेंधमारी की हैं, इसलिए कांग्रेस पूरी तैयारी के साथ अपने इन मतदाताओं को रुझाने में लगी है। बता दें कि डेडियापाड़ा के साथ ही नर्मदा, तापी, दाहोद, छोटा उदयपुर जैसे जिलों में खासी तादाद में आदिवासी रहते हैं, जिन पर कांग्रेस अपनी नजर बनाए बैठी है।

दिग्गज कंपनियां अगर हुनर को तवज्जों नहीं देती तो कहां होती : उर्जित

बताया जा रहा है कि राहुल इस बड़ी रैली को संबोधित करने के अलावा यहां के कुछ आदिवासी प्रतिनिधियों से मुलाकात भी कर सकते हैं। साथ ही वे अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं का जोश भी बढ़ाएंगे। दरअसल, अभी कुछ समय पहले पीएम मोदी गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर गए थे। जहां उन्होंने कई योजनाओं का शिलायांस किया और जनता को सरकार की कई खूबियां गिनवाईं। जिसके बाद अब राहुल के गुजरात जाने से साफ हो गया है कि दोनों पार्टियों ने चुनाव के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button