व्यापार

चुनाव घोषणा बाद शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्‍स 300 अंक मजबूत

आम चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सप्‍ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई. सेंसेक्स 70.14 अंकों की तेजी के साथ 36,741.57 पर जबकि निफ्टी 33.35 अंकों की बढ़त के साथ 11,068.75 पर खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स में 325 अंक तक की बढ़त दर्ज की गई.बता दें कि रविवार को चुनाव आयोग ने लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया. सात चरणों में होने वाले आम चुनाव में पहले चरण के लिए 11 अप्रैल और अंतिम चरण के लिए 19 मई को वोट डाले जाएंगे, जबकि वोटों की गिनती 23 मई को होगी.

सेंसेक्‍स के शुरुआती कारोबार में वेदांता, कोल इंडिया, एसबीआईएन, ओएनजीसी, हीरो मोटोकॉर्प, भारती एयरटेल, एक्‍सिस बैंक, रिलायंस, आईसीआईसीआई बैंक, एचयूएल और टाटा स्‍टील के शेयर मजबूत रहे. जबकि टीसीएस और इंडस्‍इंड बैंक के शेयर में गिरावट दर्ज की गई.

इससे पहले शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की चार दिनों की बढ़त पर ब्रेक लग गया था. बीते सप्‍ताह चार कारोबारी दिन में शेयर बाजार 700 से ज्‍यादा अंक मजबूत हुआ था लेकिन शुक्रवार के कारोबार में सेंसेक्स 53.99 अंक यानी 0.15 फीसदी घटकर 36,671.43 अंक पर बंद हुआ जबकि निफ्टी भी 22.80 अंक यानी 0.21 फीसदी लुढ़क कर 11,035.40 अंक पर रहा. बता दें कि बीते सोमवार को महाशिवरात्रि की वजह से शेयर बाजार नहीं खुले थे.

सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत बढ़त के साथ हुई. रुपया 15 पैसे की बढ़त के साथ 70.00 के स्तर पर खुला. इससे पहले पिछले कारोबारी दिन यानि शुक्रवार को रुपया में 15 पैसे की गिरावट आई थी और यह 70.14 के स्तर पर बंद हुआ था.

Related Articles

Back to top button