राज्यराष्ट्रीय

चुनाव नजदीक आते ही तेलंगाना पुलिस ने आईबी को अपनी तैयारियों के बारे में दी जानकारी

हैदराबाद: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही वीवीआईपी दौरों की शुरुआत भी होने वाली है। पीएम मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई बड़े नेता हैदराबाद और तेलंगाना के अन्य हिस्सों में रैली करेंगे। इसी को देखते हुए तेलंगाना पुलिस ने आईबी को अपनी तैयारी के बारे में जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि तेलंगाना के इंटेलिजेंस चीफ नवीन चंद ने खुफिया इनपुट्स को लेकर बाकायदा एक पावरपॉइंट प्रजेंटेशन भी दिया है जिसमें नक्सल प्रभावित जिलों में पुलिस की तैयारियों के बारे में विस्तार से बताया गया है।

गृह मंत्रालय की एक टीम ने लिया तैयारियों का जायजा
केंद्रीय गृह मंत्रालय की एक टीम ने वीवीआईपी दौरों से पहले नक्सल प्रभावित जिलों और संवेदनशील इलाकों में पुलिस की तैयारियों को परखा। अगले कुछ दिनों में पीएम मोदी हैदराबाद, सूर्यापेट, निजामाबाद जैसे इलाकों में चुनावी रैली कर सकते हैं, हालांकि उनका कार्यक्रम तय होना बाकी है। उनके अलावा राहुल गांधी और अमित शाह भी 7 दिसंबर को होने वाले चुनाव से पहले राज्य के कई चक्कर लगा सकते हैं।

तेलंगाना पुलिस के एक विश्वसनीय सूत्र ने TOI को बताया, ‘सुरक्षा तैयारियों का जायजा लेने के बाद केंद्रीय एजेंसियों ने तेलंगाना पुलिस की तैयारियों पर संतोष जताया।’ बता दें कि तेलंगाना पुलिस ने अर्द्धसैनिक बलों की 300 कंपनियों की केंद्र सरकार से मांग की है, जिनमें से 30 कंपनियां राज्य में पहुंच चुकी हैं।

Related Articles

Back to top button