चुनाव पूर्व गठबंधन लोकतंत्र की हत्या -अनूप पाण्डेय
भड़काऊ बयान देने वाले नेताओं पर केस दर्ज करने की चुनाव आयोग से मांग
लखनऊ। पूर्वांचल पीपुल्स पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप पाण्डेय ने यहां जारी एक बयान में कहा है कि चुनाव से पूर्व गठबंधन करना लोकतंत्र की हत्या है। पूर्वांचल पार्टी अपने दम और जंग-ए-आजादी के शहीदों की विचारधारा पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल वासियों को अपने ही देश में अभिशप्त कर दिया गया और मुख्य धारा से अलग-थलग कर दिया गया, जिसका परिणाम यह हुआ कि क्षेत्र में शिक्षा, रोजगार, चिकित्सा, बिजली और पानी जैसी मूलभूत आवश्यकताएं आजादी के 70 साल बाद भी मुहैया नहीं हो पायीं।
श्री पाण्डेय ने कहा कि पूर्वांचल के नौजवानों व पढ़े-लिखे लोगों के सामूहिक पलायन को देश के लिए राष्ट्रीय क्षति बताते हुए श्री पाण्डेय ने कहा कि सियासी दलों की साजिश का शिकार क्षेत्र जो जातिवादी व साम्प्रदायिकता की सोच के विपरीत राष्ट्रीय अवधारणा को प्राथमिकता देता था, आज दलीय राजनीति का शिकार होकर अपनी पारंपरिक मान्यताओं से दूर हो चुका है। उन्होंने कहा कि विकास के मामले में पूर्व में दोहरा मापदण्ड को पूर्वांचल पीपुल्स पार्टी अब बर्दाश्त नहीं करेगी। पार्टी का यह प्रयास होगा कि इस बार 2017 के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री की कुर्सी पर पूर्वांचल क्षेत्र का कोई नेता बैठे। जो भी पार्टी पूर्वांचल क्षेत्र के किसी विधायक को मुख्यमंत्री बनाएगी, पूर्वांचल पार्टी उसका समर्थन करेगी।
श्री पाण्डेय ने चुनाव आयोग से मांग की है कि जो भी नेता क्षेत्र और समाज को विखंडित करने वाले बयान दे रहे हैं, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए और कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए जिससे देश व समाज की मान्यताओं पर कुठाराघात न हो सके।