देवास: प्रसिद्ध कबीर पंथी गायक प्रहलाद सिंह टिपानिया को लोकगायिकी के क्षेत्र में तो खूब नाम मिला लेकिन सियासत के क्षेत्र में सफलता नहीं मिल पाई. मध्य प्रदेश के देवास से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े पद्मश्री प्रहलाद सिंह टिपानिया ने करारी शिकस्त के बाद अपना दर्द बयां किया है. इतना ही नहीं उन्होंने लोकसभा चुनाव में मिली हार के लिए कांग्रेस के ही बड़े नेताओं को जिम्मेदार ठहराया है. उनका कहना है कि पार्टी में गुटबाजी भी हार का मुख्य कारण है.
लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद पहली बार टिपानिया की टीस भी सामने आई है. उनका कहना है कि कांग्रेस में जमीनी कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज कर दिया जाता है और कांग्रेस संगठन सिर्फ कागजों में ही नजर आता है. पार्टी में समर्पित रूप से काम करने वाले कार्यकर्ताओं की कमी है. जमीनी कार्यकर्ताओं को बड़े नेता तवज्जो नहीं देते हैं. उनका कहना है कि कांग्रेस के बड़े नेता भी जमीनी हकीकत से बेखबर हैं.