लखनऊ : देश के दो राजनीतिक परिवारों में उत्तरप्रदेश चुनाव से पहले ही खुशियां छा गईं। इन परिवारों में दीपावली जैसा माहौल रहा। दरअसल सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव अब परदादा बन गए हैं। इस जानकारी से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव भी खुशियों से चहक उठे।
जी हां, दरअसल लालू की बेटी राजलक्ष्मी को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है। राजलक्ष्मी के पति और सांसद तेजप्रताप सिंह यादव बेहद खुश हैं। यादव परिवारों में खुशियों की किलकारी गूंज रही है। दरअसल बुधवार की शाम 4.35 बजे दोनों परिवारों को यह खुशियों भरा संदेश मिला है।
बच्चा और जच्चा दोनों ही स्वस्थ्य हैं और दोनों ही निजी नर्सिंग होम में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। नाना बनने से लालू प्रसाद यादव भी बेहद खुश हैं। गौरतलब है कि तेजप्रताप, मुलायम सिंह के प्रपौत्र हैं।