चुम्मा उधार देकर यूपी-बिहार लूटने वाली शिल्पा शेट्टी का क्या होगा?
एंजेंसी/ यूपी-बिहार और शिल्पा शेट्टी का पुराना नाता है. गोविंदा और शिल्पा शेट्टी की फिल्म छोटे सरकार तो आपको याद ही होगी. उसका एक फेमस गाना था ”एक चुम्मा तू मुझको उधार देदे बदले में सारा बिहार लेइले” याद आया. जी हां हम उसी की बात कर रहे हैं. फिल्म 1996 में आई थी. इस गाने ने यूपी-बिहार के साथ पूरे उत्तर भारत में आग लगा दी थी. कोई मौका हो और ये गाना ना बजे तो माहौल ही नहीं बनता था. युवा वर्ग से बस इसी की फरमाइश करते थे. शो और डीजे वालों के लिए ये गाना रखना मानो जरूरी हो गया था.
यूपी-बिहार से जुड़े शिल्पा के कई गाने हैं जिसने लोगों का दिल जीत लिया. मनोज बाजपई की साल 1999 में आई फिल्म ‘शूल’ में शिल्पा का एक गाना था ”दिल वालों के दिल का करार लूटने मैं आई हूं यूपी-बिहार लूटने”. ये गाना आज भी लोगों के जेहन में ताजा है. इसे सुनते ही शिल्पा की वो अदा और उनका डांस दिमाग में आने लगता है.शिल्पा की अदा और उनकी एक्टिंग के तो लोग दीवाने थे ही.
उनकी एक झलक के लिए फैंस कुछ झी करने को तैयार हो जाते हैं. आज भी शिल्पा का वही क्रेज है जो पहले था. साथ ही उनके अटरेक्टिव फिगर के भी कम चर्चे नहीं थे. बॉलीवुड की स्लीम ट्रिम फिगर वाली शिल्पा शेट्टी योगा को अपनी फिटनेस का राज बताती हैं. शिल्पा योगा का जमकर प्रचार करती हैं और सबको योगा करने की सलाह भी देती हैं. शिल्पा ने योगा की सीडी भी है.
आपको बता दें छोटे सरकार के उस गाने के लिए शिल्पा शेट्टी पर मुकदमा दर्ज हो गया है. 20 साल बाद भी इसके गाने पर मचा बवाल शांत होने का नाम नहीं ले रहा.शिल्पा पर आरोप है कि उनके गाने में बिहार प्रांत को नीचा दिखाने औक अश्लीलता का प्रचार करने की कोशिश की गई है.शिल्पा शेट्टी के अलावा,डॉयर्क्टर विमल कुमार, सिंगर उदित नारायण, अलका याग्निक, गीतकार आनंद मिलद, संगीतकार रानी मल्लिक के खिलाफ 5 मई 2001 में गैर जमानती वारंट किया गया था. वारंट जारी होने के बाद शिल्पा और गोविंदा के वकील की ओर से रांची हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी.
इस मामले के खिलाफ पाकुड़ की मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में दाखिल मामले में निचली अदालत के फैसले पर रोक लगाने से रांची हाई कोर्ट ने इन्कार कर दिया है. इससे तय हो गया कि इसकी सुनवाई अब पाकुड़ कोर्ट में ही होगी. हाईकोर्ट ने 11 अक्टूबर 2001 को पाकुड़ के न्यायिक दंडाधिकारी के आदेश पर रोक लगा दी. इस बीच शिल्पा की ओर से दायर एक अपील में कहा गया कि उनके विरुद्ध जारी वारंट को निरस्त करने का आदेश दिया जाए जिसे रांची हाईकोर्ट ने 18 अक्टूबर 2001 को खारिज कर दिया.
पाकुड़ के यंग लायर्स एसोसिएशन के वकील ने अदालत में वाद संख्या 52/97 दर्ज कराया. इसमें कहा गया है कि उक्त गीत में बिहार प्रांत को नीचा दिखाने और अश्लीलता फैलाने के लिए सिनेमा का सहारा लिया गया है.इतने लंबे समय से चल रहे इस मामले की अगली सुनवाई 17 मई को है. उस दिन शिल्पा शेट्टी सहित अन्य पांच के खिलाफ फिर से वारंट जारी करने का अनुरोध किया जाएगा.