राज्य
चूहों द्वारा नवजात को कुतरने के मामले में सरकारी अस्पताल के दो नर्स एपीओ

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में एक सरकारी अस्पताल में चार दिन के नवजात को चूहों द्वारा कुतरने की घटना के बाद अस्पताल प्रशासन ने दोनों नर्सों को एपीओ कर दिया है। अस्पताल प्रशासन ने माना है कि ड्यूटी के दौरान दो मेल नर्सों ने लापरवाही बरती है।


वहीं इस घटना के बाद वार्ड में भर्ती अन्य बच्चों के परिजन दिनभर अपने बच्चों के पास ही रहे। घटना के बाद अस्पताल प्रशासन अपनी जिम्मेदारी एक-दूसरे पर डालने का प्रयास करते दिखाई दिए लेकिन मामले के तूल पकड़ने के बाद अस्पताल प्रशासन ने अस्पताल के कुछ कर्मचारियों पर कार्रवाई कर डाली।