चेतावनी! अमेरिका में आ रहा है जबरदस्त तूफान फ्लोरेंस, 220 की रफ्तार से चलेंगी हवाएं
अमेरिका में एक शक्तिशाली तूफान के आने की आशंका है। तूफान फ्लोरेंस श्रेणी चार का तूफान है और यह अमेरिका के पूर्वी तटीय हिस्से से टकरा सकता है। इसके साथ ही तेज हवाएं भी चलेंगी जिसकी रफ्तार 220 किलोमीटर प्रतिघंटे तक हो सकती हैं। तूफान फ्लोरेंस की आशंका के मद्देनजर 10 लाख लोगों से तूफान की आशंका वाले इलाके से सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है।
साउथ कैरोलीना के गवर्नर हेनरी मैकमास्टर ने गुरूवार को तूफान के अंदेशे से पहले राज्य के पूर्वी तट के 10 लाख निवासियों से अपना घर छोड़ने को कहा है।
पड़ोसी नॉर्थ कैरोलीना के गवर्नर ने भी ‘आउटर बैंक्स’ और तटीय डेयर काउंटी के कुछ हिस्सों से लोगों को जाने के लिए कहा है, जबकि वर्जीनिया में आपातकाल की घोषणा की गई है।
मैकमास्टर ने कहा कि यह तूफान बहुत खतरनाक है। इलाका खाली करने के आदेश ‘‘अनिवार्य हैं न कि स्वैच्छिक।’’
गवर्नर ने एक पत्रकार वार्ता में कहा कि हम इस तूफान में साउथ कैरोलीना के एक भी नागरिक की जिंदगी खतरे में डालना नहीं चाहते हैं।
तूफान फ्लोरेंस से पूर्वी अमेरिका के इलाकों में बाढ़ आने का भी अंदेशा है, जहां पहले से ही भारी बारिश हो रही है।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्विटर पर कहा कि नॉर्थ कैरोलीना, साउथ कैरोलीना तथा पूरे पूर्वी तट के निवासियों यह तूफान बहुत खराब है।
उन्होंने कहा, ‘‘ कृपया सभी जरूरी एहतियाती उपाए कीजिए। हमने अपने संसाधनों को जुटाना शुरू कर दिया है ताकि निबट सकें। हम यहां आपके लिए हैं।’’