एडिलेड में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले के चौथे दिन भारतीय टीम ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया के सामने 323 रन का लक्ष्य खड़ा किया। खबर लिखे जाने तक भारत ने 76 रन पर ऑस्ट्रेलिया के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है।
वहीं, इस मैच में टेस्ट क्रिकेट के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने एक नई उपलब्धि अपने नाम की। दरअसल मैच की पहली पारी में पुजारा ने शतक जड़ा, जबकि दूसरी पारी में अर्धशतक बनाया। बता दें कि पुजारा ने अपनी टेस्ट करियर में पहली बार किसी मुकाबले में शतक और अर्धशतक बनाए हैं।
चेतेश्वर पुजारा ने गुरुवार को पहली पारी में जुझारू शतक जमाया, जिसकी मदद से टीम इंडिया सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई। पुजारा ने 246 गेंदों में 7 चौकों और दो छक्कों की मदद से 123 रन बनाए। उन्होंने 6 घंटे से भी अधिक समय क्रीज पर बिताया।
वहीं, दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजार ने 204 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौकों की मदद से 71 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। दूसरी पारी में नाथन लायन ने उन्हें कप्तान फिंच के हाथों कैच आउट करवाया।
इससे पहले पुजारा एक टेस्ट की दोनों पारियों में सिर्फ अर्धशतक ही बना पाए थे। ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ वह दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ चुके हैं। अपना 65वां टेस्ट मुकाबला खेल रहे चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट में 16वां शतक, जबकि 20वां अर्धशतक बनाया है।
चेतेश्वर पुजारा से पहले ऐसा सिर्फ विजय हजारे, एमएल जैसिम्हा, मोहिंदर अमरनाथ, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग और विराट कोहली ही कर पाए थे।