स्पोर्ट्स

चेन्नईयन एफसी को खिताब दिलाने के बाद कप्तान हुए गिरफ्तार

Chennaiyin-FC-captain-Elano-Blumer-1450673818डगांव। आईएसएल के फाइनल में रविवार को चेन्नईयन एफसी ने एफसी गोवा को भले ही 3-2 से शिकस्त देकर दूसरे संस्करण का खिताब जीत लिया हो लेकिन उसके कप्तान एलेनो ब्लूमर को गोवा पुलिस ने गिरफ्तार कर मजा किरकिरा कर दिया।
 
दरअसल, एफसी गोवा टीम के सह-मालिक दत्ताराज सलगांवकर ने चेन्नईयन एफसी के कप्तान एलेनो ब्लूमर पर बदसलूकी किया जाने की शिकायत की थी, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी हुई। 
 
आईएसएल फाइनल में चेन्नईयन एफसी की खिताबी जीत के बाद मनाए जा रहे जश्न दौरान यह घटना हुई। जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त स्टेडियम में गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर भी मौजूद थे, लेकिन वे पुरस्कार वितरण समारोह से पहले ही स्टेडियम से चले गए थे। 
 
एक अंग्रेजी अखबार ने जब फोन कर गोवा के मुख्यमंत्री से इस पूछा तो उन्होंने कहा कि मैंने मैच की समाप्ति के बाद स्टेडियम छोड़ दिया था। लेकिन मैंने नोटिस किया कि चेन्नईयन एफसी कप्तान ने सलगांवकर से दुर्व्यवहार किया।

 

Related Articles

Back to top button