चेन्नई ओपन: मेदवेदेव पहली बार एटीपी टूनार्मेंट के सेमीफाइनल में
रूस के डेनिल मेदवेदेव ने चेन्नई ओपन क्वार्टर फाइनल में स्लोवाकिया के क्वालीफायर जोजेफ कोवालिक को सीधे सेटों में हराकर पहली बार एटीपी विश्व टूर प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में जगह बनाई।
रूस के मेदवेदेव ने एकतरफा मुकाबले में एक घंटे और 28 मिनट में कोवालिक को 6-4 6-1 से हराया। कोवालिक के लिए यह टूनार्मेंट हालांकि शानदार रहा। उन्होंने क्वालीफाइंग के जरिये मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई और दुनिया के छठे नंबर के खिलाड़ी मारिन सिलिच को हराया।
दुनिया के 98वें नंबर के रूस के खिलाड़ी मेदवेदेव अगले दौर में इजरायल के डुडी सेला से भिड़ेंगे जिन्होंने स्पेन के तीसरे वरीय अल्बर्ट रामोस विनोलास को सीधे सेटों में 7—5 6—4 से हराया।
फ्रांस के पांचवें वरीय बेनाइट पियरे भी अंतिम चार में जगह बनाने में सफल रहे। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में ब्रिटेन के एलजाज बेदेने को 6—3 6—0 हराया जो पीठ की तकलीफ से जूझ रहे थे।