अन्तर्राष्ट्रीयराष्ट्रीय
चेन्नई की बाढ़ का कारण जलवायु परिवर्तन: सीएसई
पेरिस : सीएसई ने कहा कि चेन्नई में बाढ़ जलवायु परिवर्तन का ही प्रभाव है और ‘शहर में आई भयावह प्राकृति आपदा’ पूरे भारतीय उपमहाद्वीप में मौसम में हो रहे बदलाव में तेजी की याद दिलाती है।
उन्होंने कहा कि चेन्नई में उसकी प्रत्येक झील में प्राकृतिक तरीके से बाढ़ का पानी निकालने के चैनल हैं जो बाढ़ के समय उपयोगी होते हैं। लेकिन हमने इन जलाशयों पर निर्माण कर पानी का निर्बाध बहाव ही बाधित कर दिया। हम नालियों की कला भूल गई। हम इमारतों के लिए केवल जमीन दिखाई देती है, पानी नहीं।