स्पोर्ट्स

चेन्नई टेस्ट: कप्तान कोहली 15 रन बनाकर आउट

img_20161218013122CHENNAI: पांचवें टेस्ट में विराट कोहली 15 रन बनाकर पवैलियन लौट गए, भारत को 211 के स्कोर पर लगने वाला तीसरा झटका था।

दूसरे दिन के स्कोर 60 रन से आगे खेलने उतरी भारत की प्रारंभिक जोड़ी ने दिन के पहले सेशन में सधे हुए अंदाज में बल्लेबाजी की। राहुल और पार्थिव ने  विकेट के लिए 186 गेंदों में 101 रनों की साझेदारी पूरी की। इस दौरान केएल राहुल ने 86 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। यह सीरीज में उनका पहला अर्धशतक था है। इसके बाद पार्थिव ने भी 84 गेंद में सीरीज में अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया। 
पार्थिव ने मोहाली टेस्ट की दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ा था। दोनों के बीच 152 रन की साझेदारी होने के बाद पार्थिव मोइन अली की गेंद पर बटलर को कैच दे बैठे। उन्होंने 71 रन बनाए। पार्थिव के बाद बल्लेबाजी के लिए आए चेतेश्वर पुजारा अच्छी लय में नजर आ रहे थे। लेकिन 16 रन बनाने के बाद वह बेन स्टोक्स का शिकार बने। 
दूसरे दिन मोइन अली के शतक, आदिल रशीद और डॉसन के बीच हुई 108 रन की साझेदारी की बदौलत इंग्लैंड ने 10 विकेट खोकर 477 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम की ओर से पारी की शुरुआत करने पार्थिव पटेल और के एल राहुल की जोड़ी उतरी। मुंबई टेस्ट में शानदार शतक जड़ने वाले मुरली विजय फील्डिंग करते हुए घायल हो गए। इस कारण उनकी जगह पार्थिव पटेल भारतीय पारी की शुरुआत करने उतरे थे। 

Related Articles

Back to top button