![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/12/karun3_1482141055.jpg)
![karun3_1482141055](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/12/karun3_1482141055-300x230.jpg)
– इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टेस्ट के चौथे दिन जैसे ही नायर ने 215 रन बनाया वे पहले भारतीय बन गए जिसने पांचवे नंबर पर आकर इतने रन बनाए हों।
– इससे पहले ये रिकॉर्ड वीवीएस लक्ष्मण के नाम था जिन्होंने पांचवे नंबर पर आकर 200 रन बनाए थे।
पहली सेन्चुरी को 200 में बदलने वाले तीसरे खिलाड़ी बने नायर
– नायर पहली टेस्ट सेन्चुरी को डबल सेन्चुरी में बदलने वाले तीसरे खिलाड़ी बने।
– इससे पहले विनोद कांबली ने 1993 में ये कारनामा किया था।
– उनसे पहले दिलीप वेंगसरकर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 1965 में पहली सेन्चुरी को डबल सेन्चुरी में तब्दील किया था।
दोस्त की कसर पूरी की
– केएल राहुल और करुण नायर दोस्त हैं। दोनों साथ में लंबे वक्त तक क्रिकेट खेले हैं। दोनों 11 साल की उम्र से साथ खेलते रहे हैं।
– संयोग है कि राहुल इसी मैच में 199 रन पर आउट हो गए और पहली डबल सेन्चुरी नहीं बना पाए।
– राहुल और नायर दोनों जूनियर लेवल से स्टेट लेवल तक कई पार्टनरशिप की हैं। इस टेस्ट मैच में भी दोनों ने 161 रनों की पार्टनरशिप की।
– नायर ने डबल सेंचुरी लगाने के लिए 306 गेंदों का सामना किया।
– केएल राहुल और करुण नायर दोस्त हैं। दोनों साथ में लंबे वक्त तक क्रिकेट खेले हैं। दोनों 11 साल की उम्र से साथ खेलते रहे हैं।
– संयोग है कि राहुल इसी मैच में 199 रन पर आउट हो गए और पहली डबल सेन्चुरी नहीं बना पाए।
– राहुल और नायर दोनों जूनियर लेवल से स्टेट लेवल तक कई पार्टनरशिप की हैं। इस टेस्ट मैच में भी दोनों ने 161 रनों की पार्टनरशिप की।
– नायर ने डबल सेंचुरी लगाने के लिए 306 गेंदों का सामना किया।
अश्विन ने भी बनाया रिकॉर्ड
– आर अश्विन ने भी चेन्नई में रिकॉर्ड बनाया।
– अश्विन टेस्ट क्रिकेट इतिहास के पांचवे ऐसे ऑल राउंडर बन गए हैं जिन्होंने एक सीरीज में 300+ रन और 25+ विकेट लिए हों।
– आर अश्विन ने भी चेन्नई में रिकॉर्ड बनाया।
– अश्विन टेस्ट क्रिकेट इतिहास के पांचवे ऐसे ऑल राउंडर बन गए हैं जिन्होंने एक सीरीज में 300+ रन और 25+ विकेट लिए हों।