स्पोर्ट्स

चेन्नई ने कोलकाता को सेमीफाइनल में दी पटखनी

Chennai--Kolkataपुणे: टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और जूनियर बी अभिषेक बच्चन के मालिकाना हक वाली चेन्नईयन एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के दूसरे सत्र में सेमीफाइनल के पहले चरण में शनिवार को गत चैंपियन एटलेटिको डी कोलकाता पर 3-0 की एकतरफा जीत दर्ज की। पुणे के श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स स्टेडियम में चेन्नई के खिलाड़ियों ने मैच में शुरु से लेकर अंत तक अपना दबदबा कायम रखा और टूर्नामेंट में लगातार चौथी दर्ज की। चेन्नई ने पहले हाफ में ब्राजील के मिडफील्डर ब्रूनो पेलिस्सरी के उम्दा गोल से 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। पेलिस्सरी ने 38वें मिनट में कोलकाता के गोलकीपर अमरिंदर को पूरी तरह छकाते हुए शानदार गोल किया। जैसे ही 22 वर्षीय इस युवा फुटबॉलर ने टीम का पहला गोल दागा, स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने शोर मचाना शुरु कर दिया। इसके बाद कोलकाता के खिलाड़ी पहले हाफ की समाप्ति तक बराबरी की कोशिशों में लगे रहे लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।
दूसरे हाफ में चेन्नई ने तेजी दिखानी शुरु कर दी। मैच में 57वें मिनट में भारत के स्टार फारवर्ड जेजे लालपेखलुआ ने दाहिने छोर से शानदार गोल किया और चेन्नई की बढ़त को दोगुना कर दिया। 24 वर्षीय जेजे का यह टूर्नामेंट में पांचवा गोल था। कोलकाता की टीम के प्रशंसक इस इंतजार में रहे कि उनकी टीम मैच में कब वापसी करेगी लेकिन उसके खिलाड़ी आज कुछ कमाल नहीं दिखा सके और एक गोल करने में भी कामयाब नहीं हुए। मैच के 68वें मिनट में शानदार फार्म में चल रहे कोलंबिया के फारवर्ड और टूर्नामेंट में 11 गोल दागने वाले शीर्ष स्कोरर मेंदोला वैलेेंशिया ने कोलकाता के गोलकीपर अमरिंदर सिंह को पूरी तरह छकाते हुये टीम का तीसरा गोल दाग दिया। जेजे के पास को उन्होंने बायें छोर से गोल की तरफ लगाया और टूर्नामेंट का अपना 11वां गोल दागा। चेन्नई ने अंत में 3-0 के स्कोर से एकतरफा जीत दर्ज की।

Related Articles

Back to top button