चेन्नई ने हैदराबाद को रोमांचक मुकाबले में हराया, सुपरकिंग्स फाइनल में
मुम्बई : चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहले क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद को दो विकेट से हराकर आईपीएल के फाइनल में जगह बना ली। चेन्नई के गेंदबाजों ने हैदराबाद को 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 139 रनों पर सीमित कर दिया था। इसके बाद फाफु डु प्लेसिस की संघर्षपूर्ण पारी के दम पर पांच गेंद शेष रहते हुए आठ विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। चेन्नई के लिए फाफ डु प्लेसिस ने 42 गेंदों में पांच चौके और चार छक्कों की मदद से नाबाद 67 रनों की पारी खेली, उनके अलावा सुरेश रैना ने 22 रन बनाए। हैदराबाद के लिए राशिद खान ने दो विकेट लिए। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद नेे 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए। चेन्नई के गेंदबाज शुरुआत से ही हावी रहे और लगातार अंतराल पर विकेट लेने के साथ ही रनों पर अंकुश लगाने में भी कामयाब रहे। हैदराबाद के लिए कार्लोस ब्रैथवेट सर्वोच्च स्कोरर रहे। उन्होंने 29 गेंदों में तीन छक्के और एक चौके की मदद से नाबाद 43 रनों की पारी खेली, उनके अलावा कप्तान केन विलियमसन और यूसुफ पठान ने 24-24 रनों की पारी खेली। चेन्नई के लिए ड्वेन ब्रावो ने दो विकेट लिए। दीपक चहर, लुंगी एनगिडी, शार्दुल ठाकुर और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिए। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया।