चेन्नई: भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) द्वारा चेन्नई हवाईअड्डे से दिन के समय यात्री विमानों का संचालन किए जाने की घोषणा के बाद एयर इंडिया ने हवाई अड्डा प्रशासन से आज उड़ानों का संचालन करने का अनुरोध किया है। सूत्रों ने कहा, ‘एयर इंडिया ने हमें सूचित किया है कि वह आज पोर्ट ब्लेयर को जाने वाली एक चार्टर्ड उड़ान और चेन्नई से जाने और यहां आने वाली एक उड़ान का संचालन करेगी।’ उन्होंने कहा कि एयर इंडिया का चार्टर्ड विमान एआई-549 सुबह 10 बजे उड़ान भरेगा जबकि उड़ान संख्या एआई 429 दोपहर एक बजकर 40 मिनट पर चेन्नई हवाईअड्डे पर पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि यही उड़ान एआई 430 (एआई 429 वापसी में) नयी दिल्ली के लिए दोपहर दो बजकर 45 मिनट पर रवाना होगा। भारी बारिश के कारण हवाईअड्डे का इस्तेमाल न हो पाने के कारण एएआई ने छह दिसंबर तक के लिए हवाईअड्डे को बंद करने का फैसला किया था। इसके बाद से विभिन्न विमान सेवाओं के कुल 34 विमान हवाईअड्डे पर फंस गए थे।