इस तस्वीर में कुछ छेड़छाड़ करके बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को कुछ इस तरह से दिखाया गया है जिससे दूर के इलाके काफी पास दिखाई दे रहे हैं जोकि संभव नहीं है। सोशल मीडिया में यह तस्वीर सामने आने के बाद इसकी जमकर आलोचना हुई और इस फर्जी तस्वीर बताया गया।
तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर हो पीआईबी की हो रही आलोचना के बाद खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर वास्तविक तस्वीर साझा की जिसके बाद पीआईबी ने अपने वेबसाइट से पुरानी तस्वीर हटा ली।
इस दौरान मोदी ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता से भी मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद मुहैया कराने की बात कही। गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से तमिलनाडु में कम दबाव की स्थिति के कारण भारी बारिश हो रही है। इस बारिश ने पिछले 100 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है जिसकी वजह से चेन्नई समेत राज्य के कई जिले बाढ़ में डूब गए हैं।