
चेन्नई : इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) को चेन्नई में विरोध का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को टीवीके के समर्थकों और तमिल निर्देशकों के नए फोरम ने आइपीएल का विरोध करने का फैसला किया। और एमए चिदंबरम स्टेडियम में मुकाबले के दौरान पुलिस ने रवींद्र जडेजा और फाफ डु प्लेसिस पर जूता फेंकने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया। यह घटना नाइटराइडर्स की पारी के आठवें ओवर के दौरान घटी। दर्शकों के बीच से लांगऑन पर फील्डिंग कर रहे जडेजा की ओर जूता उछाला गया, जो उनसे दूर गिरा। उसी जगह बाउंड्री के पास डु प्लेसिस और लुंगी नगीदी भी टहल रहे थे। पुलिस ने जूता उछालने वाले दोनों शख्स की पहचान तमिलनाडु के प्रदर्शनकारी ग्रुप के सदस्यों के रूप में हुई।