राष्ट्रीय

चेन्नई: में तेज हवाएं और बारिश शुरू

vardah_cyclone_12_12_2016चेन्‍नई। बंगाल की खाड़ी में उठा भीषण चक्रवाती तूफान ‘वरदा’ सोमवार को चेन्नई के पास सागर तट से टकरा सकता है। तूफान आने से पहले ही इसका असर नजर आने लगा है और फिलहाल चेन्‍नई में 50-60 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं और बारिश शुरू हो चुकी है।

सुरक्षा के मद्देनजर चेन्‍नई जाने वाी सभी उडा़ने रद्द कर दी गई हैं।

तट से टकराने पर हवा की रफ्तार 100-110 किमी प्रतिघंटे तक जा सकती है। तूफान को लेकर आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में पूरी तैयारियां कर ली गई हैं और एनडीआरएफ की टीमें भी तैनात क दी गई हैं।

तैयारियों को लेकर एनडीआरएफ के डीजी आरके पंचानंदा ने बताया कि तमिलनाडु के लिए हमने 3 टीमें चेन्‍नई में, 2 कांचीपुरम में, 2 तिरुवेल्‍लुर में और एक टीम को पुडुचेरी में तैनात किया है। हम स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

आंध्र प्रदेश में भी टीमें तैनात कर दी गई हैं और राज्‍य सरकारों से संपर्क में हैं। दूसरी तरफ मौसम विभाग के डायरेक्‍टर एस बालाचंद्रन ने सुबह बताया कि वरदा चेन्‍नई से 180 किमी दूर था और तेजी से आगे बढ़ रहा है। यह पश्चिम की तरफ आ रहा है और दोपहर तक चेन्‍नई से गुजर जाएगा। अगले 36 घंटों में तमिलनाडु, पुडुचेरी, चेन्‍नई और तिरुवल्‍लुर के तटिय इलाकों में बारिश होगी।

डीआईजी एनडीआरएफ एसपी सल्‍वेन ने कहा कि तूफान के चलते दिन में तेजी बारिश और हवाएं चल सकती हैं लेकिन बाद में इनकी रफ्तार कम हो जाएगी। हमने आंध्र में 6 और तमिलनाडु में 8 टीमें तैनात की हैं।

तूफान को लेकर हेल्‍पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button