चेन्नई सुपरकिंग्स IPL 2019 की बन गयी सबसे खतरनाक टीम, ये 7 दिग्गज ऑलराउंडर हुए शामिल
ऑस्ट्रेलिया दौरे के अन्तर्गत भारत और ऑस्ट्रेलिया के मध्य तीन सीरीजे खेली जानी है। जिसमें टी20 सीरीज की शुरूवात बीते बुधवार से हो चुकी है, हालांकि पहले टी20 मैंच में इंडियन टीम को हार का सामना करना पड़ा है, वहीं इधर आईपीएल 2019 को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है। आपको बता दें कि सभी टीमों ने खिलाडि़यों को रिटेन करने के साथ साथ कुछ खिलाडि़यों को रीलीज भी कर दिया है। इसी के साथ ही महेन्द्र सिंह धोनी की टीम बन गई सबसे खतरनाक क्योंकि 7 ऑलरांउडर हुये टीम में शामिल देखें संभावित टीम।
आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम बहुत ही विस्फोटक बन चुकी है, क्योंकि इस टीम ने नीलामी से पहले ही 23 खिलाडि़यों को रिटेन कर लिया है। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में चार बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज मौजूद है, वहीं अगर बात की जायेगा संभावित 11 खिलाडि़यों की तो इस टीम मे 7 खतरनाक ऑलराउंडर खिलाड़ी है। इसी के साथ इस टीम मे सुरेश रैना और अंबाती रायडू को ओपनिंग बल्लेबाजी करने का अवसर दिया जा सकता है। ऐसे में यह कहना गलत नही होगा कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस बार सभी टीमों में सबसे खतरनाक टीम बन चुकी है।
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स इस बार अपनी टीम में कोई खास बदलाव नही किया है। हालांकि रिटेन हुये खिलाडि़यों में से 11 सदस्यीय टीम में अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), बेहतरीन विकेटकीपर के तौर पर है, तो वहीं सुरेश रैना, शेन वाटसन, ड्वेन ब्रावो, चैतन्य बिश्नोई, रविंद्र जडेजा, केदार जाधव व हरभजन सिंह ऑलराउडंर के रूप में इस टीम में है। इसके साथ ही फाफ डू प्लेसी व इमरान ताहिर भी इस टीम का हिस्सा है। इन खिलाडि़यों के अतिरिक्त सैम बिलिंग्स, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा, लुंगी निडी, शार्दुल ठाकुर, डेविड विली, मुरली विजय, मिशेल सैंटनर, केएम असिफ, ध्रुव शोरे, एन जगदीसन, मोनू कुमार। भी इस टीम का हिस्सा है। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स सबसे खतरनाक टीमों में से एक बन चुकी है।