चेहरा ही नहीं हाथ भी बनाएं कोमल
चेहरे की सुंदरता वाकई बहुत मायने रखती है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप हाथ-पैरों पर ध्यान ही न दें। हाथों की खूबसूरती भी चेहरे जितनी जरूरी है तो आप ऐसे रखें हाथों का खयाल…
सनस्क्रीन लगाएं–अधिकतर लोग यही करते हैं कि घर से बाहर निकलते वक्त सनस्क्रीन लोशन सिर्फ चेहरे पर लगाते हैं। लेकिन सूरज की रोशनी से आपके हाथ की त्वचा भी बहुत डैमेज होती है। इसलिए हाथों पर भी सनक्रीन जरूर लगाएं।
एंटीऑक्सीडेंट का इस्तेमाल–ऐसी क्रीम का इस्तेमाल करें जिनसे एंटीऑक्सीडेंट की पर्याप्त मात्रा हो। एंटीऑक्सीडेंट हाथों की त्वचा की रक्षा करते हैं और उसे कोमल बनाते हैं।
मॉइश्चराइजर है जरूरी–जिस तरह आप चेहरे को नमी देने के लिए मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करती हैं ठीक उसी तरह हाथों के लिए भी हैंड लोशन खरीदें और उससे हाथों की रोजाना मालिश करें। खासकर हाथ धोने के बाद मॉइश्चराइजर लगाना न भूलें।
हाथों को करें प्रोटेक्ट–बाहर जाते वक्त हाथों पर दस्ताने आदि जरूर पहनें ताकि सूर्य की पराबैंगनी किरणों से हाथ की त्वचा का बचाव हो सके ।