बताते चलें कि लोग चेहरे को गोरा और चमकदार बनाये रखने के लिए जो अनेकों तरह के ब्यूटी टिप्स व प्रोडक्ट का प्रयोग करते हैं वो हमारी त्वचा के लिए हानिकारक होते हैं और ऐसे ब्यूटी क्रीम का इस्तेमाल करने से चेहरे पर गलत इफेक्ट हो जाते हैं। जी हां लेकिन आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं बेहद ही ज्यादा लाभकारी हैं और तो और इसे चेहरे के लिए अमृत के सामान माना गया है। पर ये बात भी सच है कि 99% लोग नही जानते इसे उपयोग करने का सही तरीका क्या होता है।
एलोवेरा जेल
आज हम जिस चीज के बारे में बताने जा रहे हैं उसका नाम एलोवेरा जेल है, जी हां इस बात में कोई दो राय नहीं है कि एलोवेरा हमारे चेहरे के लिए कितना फायदेमंद होता है। वहीं ये भी बता दें कि एलोवेरा में त्वचा की कई बीमारियों को खत्म करने की शक्ति होती है। एलोवेरा जेल में भरपूर मात्रा में विटामिन सी, कैल्शियम, विटामिन ए, विटामिन बी, पोटेशियम और पोलिक एसिड जैसे पोषक तत्व पाये जाते हैं। जो हमारी त्वचा को पोषण प्रदान करते हैं और अनेक बीमारियों से बचाये रखते हैं। ऐलोवेरा जेल को सबसे कारगर ब्यूटी प्रॉडक्ट के रूप में देखा जाता है। चेहरे की सुंदरता को लिए लोग ऐलोवेरा का बहुत उपयोग करते हैं। वहीं कुछ लोग स्वास्थ्य लाभ के लिए इसे खाते भी हैं।
एलोवेरा जेल को उपयोग करने का सही तरीका
आपको बताते चलें कि एलोवेरा जेल के प्रयोग से पहले चेहरे को अच्छे से पानी से धो ले और चेहरे को सूखा ले, चेहरा सूखने के बाद एलोवेरा जेल लगाकर अच्छी तरह से मालिश करे मालिश के बाद एलोवेरा जेल को चेहरे पर 30 मीनट तक लगा रहने दे उसके बाद चेहरे को अच्छी तरह से धो ले। इस उपाय को हप्ते में 3 से 4 दिन जरूर करे। आपको बताते चलें कि इस उपाय से चेहरे पर मौजूद स्किन सेल्स, धूल मिट्टी और गन्दगी अच्छी तरह से साफ हो जाएगी जिससे आपका चेहरा खूबसूरत और गोरा हो जायेगा।