चैंपियंस ट्रॉफी : ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल या फिर घर, आज होगा फैसला
लंदन : एजबेस्टन के मैदान पर आज चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मुकाबला होना है. इस चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की किस्मत अच्छी नहीं रही है. उसने अब तक दो मुकाबले खेले हैं और दोनों ही बारिश के कारण रद्द हो गए. अब ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए अपना तीसरा मैच जीतना होगा जिसमें उसकी टक्कर इंग्लैंड की मजबूत टीम से होने वाली है. इंग्लैंड ने अपने पिछले दोनों मुकाबले जीते हैं और पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है. इंग्लैंड की टीम टूर्नामेंट में सबसे बेहतरीन टीम बन के उभरी है. दोनों ही मैचों में उसके बल्लेबाजों ने 300 से ज्यादा रन बनाए हैं. जो रूट दो मैच में 197.00 के औसत से 197 रन बना चुके हैं जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है. एलेक्स हेल्स भी कमाल की फॉम में है. सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट का अपना दूसरा अर्धशतक लगाया जबकि जो रूट ने बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 133 रन बनाने के बाद कीवी टीम के खिलाफ भी अर्धशतक जमाया था. जेसन रॉय ही एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने अब तक बड़ी पारी नहीं खेली है.
पिछले दो मैचों में मौसम की मार झेलने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए पहली चुनौती मौसम की ही है. आज चैंपियंस ट्रॉफी के करो या मरो वाले मैच में जब इंग्लैंड का सामना होगा तो ऑस्ट्रेलियाई टीम मौसम से भी मेहरबानी रखने की दुआ करेगी ताकि उसे पूरा मैच खेलने का मौका मिले. इंग्लैंड पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुका है. ऐसे में दबाव ऑस्ट्रेलिया पर रहेगा. न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ मैच बारिश की भेंट चढ़ गए थे. इससे उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है. ऑस्ट्रेलिया को पिछले दोनों मैचों में अंक बांटने पड़े और अब और उसके दो मैचों में दो अंक हैं. अभी तक उसे कोई भी पूरा मैच खेलने का मौका नहीं मिला और कल भी बारिश होने की संभावना है.