मुंबई। भारतीय बल्लेबाज और आईपीएल टीम मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा चोटों के कारण 13 सितंबर से शुरू होने जा रहे चैंपियंस लीग ट्वेंटी 20 टूर्नामेंट से हट गये हैं। मुंबई इंडियन्स को अपनी कप्तानी में आईपीएल का खिताब दिला चुके रोहित के हटने से टीम को बड़ा झटका लगा है। इसी के साथ टूर्नामेंट के लिये अब मुंबई को एक नये कप्तान को भी ढूंढना होगा। रोहित ने रिकी पोंटिंग के वर्ष 2013 में कप्तानी छोड़ने के बाद टीम का नेतृत्व संभाला था। रोहित को हाल हीमें संपन्न भारत के इंग्लैंड दौरे के दौरान उंगली में फ्रैंक्चर आ गया था जबकि उनके कंधे में भी चोट है। चोट के कारण वह वनडे सीरीज के दूसरे मैच के बाद टीम से बाहर हो गये थे और मुरली विजय को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया था। हाल ही में रोहित बेंगलूरू में नेशनल क्रिकेट एकेडमी भी गये थे जहां फिजियोथैरेपिस्ट ने जांच के बाद भारतीय बल्लेबाज को करीब चार सप्ताह के लिये खेल से दूर रहने की सलाह दी है। एजेंसी