फीचर्डस्पोर्ट्स

चैम्पियंस ट्रॉफी: बांग्लादेश को हरा भारत फाइनल में

 10 साल बाद किसी फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेंगे भारतीय शेर
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 178* रन की पार्टनरशिप की
बर्मिंघम. चैम्पियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल मैच में भारत ने बांग्लादेश को 9 विकेट से हरा दिया और फाइनल में एंट्री कर ली। बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 50 ओवरों में 264/7 रन बनाए थे, जवाब में भारत ने 40.1 ओवर में 1 विकेट खोकर 265 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। भारत की ओर से रोहित शर्मा (123*), विराट कोहली (96*) और शिखर धवन (46) ने शानदार बैटिंग की। अब फाइनल में 18 जून रविवार को भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा। 10 साल बाद दोनों देशों की टीम किसी ICC टूर्नामेंट के फाइनल में आमने-सामने होंगी। इससे पहले साल 2007 में हुए ICC टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में दोनों देशों की टक्कर हुई थी। भारतीय टीम लगातार दूसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है। 2013 में हुए पिछले टूर्नामेंट में उसने इंग्लैंड को हराया था। वहीं साल 2002 में भी वो चैम्पियंस ट्रॉफी जीत चुकी है।
265 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को शिखर धवन और रोहित शर्मा ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 88 बॉल पर 87 रन की पार्टनरशिप की। मैच में भारत का एकमात्र विकेट 14.4 ओवर में शिखर धवन के रूप में गिरा। जब मशरफे मुर्तजा की बॉल पर मोसदेक हुसैन ने उन्हें कैच कर लिया। धवन 34 बॉल पर 46 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली ने 153 बॉल पर 178* रन की पार्टनरशिप करते हुए टीम को मैच में जीत दिला दी। भारत की ओर से शानदार बैटिंग करने वाले रोहित शर्मा को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।
चैम्पियंस ट्रॉफी में रोहित की पहली सेन्चुरी
मैच में रोहित शर्मा ने शानदार बैटिंग करते हुए चैम्पियंस ट्रॉफी में अपनी पहली सेन्चुरी लगाई। वे 129 बॉल पर 123* रन बनाकर नॉट आउट रहे। ये उनके वनडे करियर की 11वीं और बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी सेन्चुरी रही। उन्होंने अपने 100 रन 111 बॉल पर पूरे किए थे। रोहित ने मैच में पहले विकेट के लिए शिखर धवन के साथ 87 रन और दूसरे विकेट के लिए विराट कोहली के साथ 178* रन जोड़े।
विराट ने सबसे तेज पूरे किए 8000 रन
मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शानदार बैटिंग करते हुए फिफ्टी लगाई। वे 78 बॉल पर 96* रन बनाकर नॉट आउट रहे। अपनी इनिंग के दौरान उन्होंने 13 चौके भी लगाए। ये उनके करियर की 42वीं और बांग्लादेश के खिलाफ तीसरी फिफ्टी रही। इसके अलावा चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 में ये उनकी तीसरी फिफ्टी है। इस मैच के दौरान 88 रन बनाते ही विराट ने वनडे क्रिकेट में अपने 8 हजार रन भी पूरे कर लिए। वे सबसे कम इनिंग्स में इतने रन बनाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं। विराट ने 175वीं इनिंग के दौरान ये अचीवमेंट हासिल किया।

Related Articles

Back to top button