मनोरंजन
चोट के बावजूद नहीं रुकीं आलिया भट्ट, तेजी से पूरी कर रहीं ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग
![चोट के बावजूद नहीं रुकीं आलिया भट्ट](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/03/Alia-Bhatt-Twitter-image-thirty-for-inuth.jpg)
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की सेल्फी इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें उनके साथ अयान मुखर्जी भी नजर आ रहे हैं। यह दोनों स्टार्स जल्द ही ‘ब्रह्मास्त्र’ फिल्म में नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग बुल्गारिया में चल रही थी। हाल ही में इस फिल्म का पहला शिड्यूल पूरा हुआ है जिसकी जानकारी स्टार्स ने दी। ![चोट के बावजूद नहीं रुकीं आलिया भट्ट](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/03/Alia-Bhatt-Twitter-image-thirty-for-inuth.jpg)
![चोट के बावजूद नहीं रुकीं आलिया भट्ट](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/03/Alia-Bhatt-Twitter-image-thirty-for-inuth.jpg)
‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग के दौरान आलिया भट्ट को एक सीन करते वक्त हाथ और कंधे पर चोट लग गई थी। जिसके बाद पूरी टीम फिल्म का पहला शिड्यूल पूरा करके मुंबई लौटी। फोटो को आलिया ने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा – ‘फिल्म का पहला शिड्यूल पूरा हो चुका है। अभी तो केवल सफर की शुरुआत हुई है।’
फिल्म के सेट से कई सारी तस्वीर पहले भी सामने आई थीं जिसमें टीम मस्ती करते हुए दिखाई दी। ‘ब्रह्मास्त्र’ में आलिया और रणबीर कपूर के अलावा अमिताभ बच्चन लीड रोल में है। इस फिल्म को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं तो वहीं फिल्म धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है। अयान इससे पहले ‘वेक अप सिड’ और ‘ये जवानी है दीवानी’ का डायरेक्शन कर चुके हैं।
‘ब्रह्मास्त्र’ फिल्म से ही टेलीविजन एक्ट्रेस मौनी रॉय बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। जानकारी के मुताबिक ‘ब्रह्मास्त्र’ के लिए रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भारतीय मार्शल आर्ट के फॉम सीखेंगे। कहा जा रहा है कि रोल के अनुसार रणबीर को जिम्नास्ट जैसा फिजीक चाहिए जिसके लिए वह मार्शल आर्ट सीखने की तैयारी में हैं।
यह फिल्म एक साइंस फिक्शन ट्रायलॉजी होगी। इस फिल्म के अलावा आलिया भट्ट ‘राजी’ और ‘गली ब्वॉय’ में नजर आएंगी तो वहीं रणबीर संजय दत्त की बायोपिक में दिखाई देंगे। हालांकि इस फिल्म का नाम फाइनल नहीं हुआ है लेकिन यह फिल्म इस साल जून में रिलीज होगी।