मनोरंजन
चोट के बावजूद वर्कआउट करती नजर आईं कटरीना कैफ

बॉलीवुड की ‘चिकनी चमेली’ कटरीना कैफ की गिनती उन अभिनेत्रियों में की जाती है जो अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहती हैं।हाल ही में मीडिया में एक खबर आई थी कि कटरीना के पैर की उंगली में चोट लग गई है।बावजूद इसके वो जिम में वर्कआउट करती नजर आईं।इस बात का पता तब चला जब कटरीना ने खुद इंस्टाग्राम पर वर्कआउट करते हुए एक वीडियो शेयर किया।इस वीडियो के कैप्शन में कटरीना ने लिखा – पैर की उंगली टूटी लेकिन कोई बहाना नहीं, आपके पास हमेशा कोई न कोई रास्ता होता है।
इस वीडियो में कटरीना एरियल पाइलैट्स नाम की एक्सरसाइज करती हुई नजर आईं। फिटनेस को लेकर उनके जज्बे को देखते हुए आलिया भट्ट भी एक बार कह चुकी हैं कि जिम के अनुशासन के मामले में कटरीना का मुकाबला करना कठिन है। बता दें, कटरीना ने कुछ समय तक आलिया को ट्रेन भी किया है।
Katrina Kaif doing Pilates today pic.twitter.com/xKZNWVvHx6
— Katrina Kaif Online (@KatrinaKaifFB) February 20, 2019
हाल ही में कटरीना ने फिल्म भारत के सेट से भी एक तस्वीर शेयर की है। कटरीना इस तस्वीर में घुंघराले बालों में नजर आ रही थीं।