चोट के वावजूद बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलेंगे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/12/steve-smith.jpg)
मेलबोर्न : ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान स्टीवन स्मिथ को कैमरन बेनक्राफ्ट के शॉट पर हाथ में भले ही गंभीर चोट लग गई हो, लेकिन वह भी उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ एशेज के बाक्सिंग डे टेस्ट से बाहर नहीं रख सकेगी। कप्तान स्मिथ ने कहा कि वह चौथे एशेज टेस्ट में खेलने अवश्य उतरेंगे। मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड पर रविवार को चौथे टेस्ट के अभ्यास से पूर्व स्मिथ को बेनक्राफ्ट के एक शॉट से हाथ पर चोट लग गई थी। आपको बता दे की स्मिथ उस समय बल्लेबाजी नेट के पीछे खड़े हुए थे।
28 वर्षीय दिग्गज बल्लेबाज ने कहा कि उन्हें रविवार को और सोमवार को भी बल्लेबाजी करते समय हाथ में बहुत तेज दर्द था, लेकिन इससे उनके टीम की कप्तानी करने पर असर नहीं पड़ेगा। आपको बता दे की ऑस्ट्रेलिया पहले ही सीरीज में 3-0 से अपराजेय बढ़त बना चुकी है और अब वह बाकी दो मैच जीतकर इंग्लैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप करना चाहती है। मेलबोर्न ग्राउंड पर यह मैच 26 दिसंबर से शुरू होगा। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने बताया कि बेनक्राफ्ट ने उनसे इस घटना के लिए माफी मांगी है। उन्होंने कहा बेनक्राफ्ट ने मुझसे इसके लिए माफी मांगी, लेकिन इस तरह की दुर्घटनाएं होती रहती हैं। स्मिथ के हाथ की चोट के कारण उनके खेलने को लेकर संदेह पैदा हो गया था जबकि टीम के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क भी चोट के कारण सीरीज से बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह जैकसन बर्ड को टीम में शामिल किया गया है।