चोट से उबरते ही पोलार्ड ने लगाया शतक
पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिदाद)। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी किरन पोलार्ड ने घरेलू प्रतियोगिता ‘रिजनल फोर डे’ में अपने शतकीय प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की है। पोलार्ड के शानदार प्रदर्शन की बदौलत त्रिनिदाद एवं टोबैगो टीम खिताबी जीत की दौड़ में और मजबूत हो गया। समाचार एजेंसी सीएमसी के अनुसार पोलार्ड की पहली पारी में 111 रनों की पारी की बदौलत त्रिनिदाद एवं टोबैगो ने तीसरे ही दिन मैच 145 रनों से जीत लिया। पोलार्ड घुटने की चोट की वजह से वेस्टइंडीज टीम से बाहर चल रहे हैं तथा उन्हें उम्मीद है कि उनकी यह शतकीय पारी उन्हें फिर से राष्ट्रीय टीम में वापसी दिला सकता है। इस जीत के साथ ही त्रिनिदाद एवं टोबैगो 72 अंकों के साथ प्रतियोगिता में शीर्ष पर पहुंच गया है। पोलार्ड ने कहा ‘‘शतक लगाकर मैं काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं। आप जब भी लंबी पारी खेलते हैं तो अच्छा लगता है।’’ पोलार्ड ने आगे कहा ‘‘चोट से उबरते हुए मैंने नेट्स पर काफी समय बिताया और जमकर बल्लेबाजी अभ्यास किया। मेरे लिए यह सिर्फ कठिन मेहनत का नतीजा है।’’