चोरी हुई बिहार की गाड़ी, पुलिस ने टायर में गोली मार रोकवायी गाड़ी
नोएडा/गौतमबुद्धनगर : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से तीन जुलाई को चोरी हुई इनोवा क्रेटा गाड़ी मंगलवार को नोएडा के अट्टा पीर के पास देखी गई। शक होने पर जब पुलिस ने चालक को रुकने का इशारा किया तो उसने गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी और पुलिस को चकमा देकर भागने लगा। इसी दौरान चौकी इंचार्ज ने पिस्टल निकालकर गाड़ी के टायर पर निशाना साधते हुए गोली चला दी। इसके बाद भी चालक एक किलोमीटर तक पंक्चर गाड़ी को दौड़ता रहा और मौका पाते ही गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। दरअसल, मंगलवार को सेक्टर 20 थाना क्षेत्र में डीएलएफ की ओर से आने वाले रास्ते पर एक युवक तेज रफ्तार में गाड़ी लेकर निकला। कार का शीशा भी टूटा हुआ था। ऐसे में सेक्टर 19 चौकी इंचार्ज ने चालक को रुकने का इशारा किया लेकिन उसने गाड़ी नहीं रोकी। ऐसे में चौकी इंचार्ज रंजीत ने संदिग्ध कार को ओवरटेक किया और अट्टा पीर से सौ मीटर पहले एक संकरी सड़क पर गाड़ी तिरछी करके खड़ी कर दी। ऐसे में संदिग्ध गाड़ी के चालक ने रंजीत की गाड़ी को टक्कर मार दी।
इसी क्रम में संदिग्ध की गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। आरोपी को रोकने के लिए दरोगा ने कार के टायर पर गोली चला दी। इससे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। पुलिस ने मौके पर आरोपी की करीब एक घंटे तक तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। सेक्टर 20 थाना प्रभारी ने बताया कि जांच में सामने आया है कि संबंधित इनोवा कार 3 जुलाई को दिल्ली के शकरपुर से चोरी हुई थी। इस संबंध में 4 जुलाई को दिल्ली में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। कार के मालिक बिहार के पटना निवासी अश्वनी कुमार हैं। नोएडा पुलिस ने कार के संबंध में दिल्ली पुलिस को सूचना दी है। चौकी इंचार्ज ने बताया कि गोली लगने से गाड़ी तो पंक्चर हो गई, लेकिन चालक उसे करीब एक किलोमीटर तक ले गया।
सेक्टर 19 चौकी से थोड़ी दूर रेड लाइट ऑन होने पर चालक फंस गया और गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। रेड लाइट न होती तो चालक गाड़ी भी साथ में ले जाने की फिराक में था। अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपित का दरोगा की गाड़ी में टक्कर मारने के पीछे मकसद यही था कि उन्हें चोटिल कर दिया जाए। हालांकि दरोगा पहले ही गाड़ी से उतर चुके थे। घटना के बाद पुलिस ने क्षेत्र की सीसीटीवी फुटेज खंगालने में पुलिस जुट गई है। इस दौरान गाड़ी के चालक की पहचान के लिए दो दर्जन से अधिक संदिग्धों से पूछताछ की गई है। घटना के बाद संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई।