चोरों ने गैस कटर से काटा एटीएम फिर की 9 लाख 51 हजार रुपए चोरी
छत्तीसगढ़ के महासमुंद में गैस कटर से एटीएम को काटकर 9 लाख 51 हजार रुपए चोरी करने का मामला सामने आया है.
चोरी के 2 दिन बाद घटना सानमने आई है, जिसके बाद बैंक प्रबंधन ने पुलिस को मामले की सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
एटीएम मशीन खराब होने और सुरक्षा गार्ड नहीं होने के कारण एटीएम का शटर डाउन किया हुआ था. इसी का फायदा उठा कर चोरी की घटना को अंजाम दिया.
मंगलवार को जब एटीमएम का शटर खोला गया तो पाया गया कि एटीएम टूटा हुआ है और उसमें से सारे पैसे गायब हैं.
सीसीटीवी कैमरे से पता लगा कि मशीन को कुछ अज्ञात चोरों ने गैस कटर से बड़ी आसानी से काटकर उसमे रखे 9 लाख 51 हजार पार कर लिए हैं.
कैमरे की तस्वीरों को देखकर पता लगा कि इस घटना को शनिवार की रात करीब 2 बजे अंजाम दिया गया.
बैंक प्रबंधन की सूचना पर महासमुंद एसपी, एसडीओपी सहित क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई है. पूरी वारदात में बैंक प्रबंधन की भी लापरवाही खुलकर सामने आई है.