लखनऊ : राजधानी लखनऊ के विभिन्न थाना क्षेत्रों से पुलिस ने बीती रात्रि वांछित में थाना आशियाना से एक, इटौंजा से चार, काकोरी से एक, हुसैनगंज से चार, पारा से एक एवं एनबीडब्लू में थाना गुडम्बा से एक, बाजारखाला से चार, तालकटोरा से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक मोहनलालगंज गऊदीन शुक्ला ने अभियुक्त दिनेश, सन्तोष, गंगा, श्यामजी निवासीगण माधवखेड़ा और कमलेश, श्रीराम, इंदल, अवधेश निवासीगण इमलिहाखेड़ा के विरुद्व धारा 110जी दप्रसं की कार्यवाही की गयी। गोसाईगंज इलाके से आबकारी निरीक्षक अरूण कुमार सिंह, आबकारी महिला आरक्षी सुमन सिंह, आरक्षी दिलीप कुमार सिंह थाना गोसाईगंज, आरक्षी मंजीत कुमार सिंह गोसाईगंज ने अभियुक्ता मंजू, तारावती, लज्जावती निवासी नयापुरवा मजरा मझिगवां को ग्राम नया पुरवा से गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से कुल 15 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किया गया। इस सम्बन्ध मे गोसाईगंज थाना पर मुकदमा दर्ज किया गया। कैण्ट थाना के एसआई अशोक कुमार पाण्डेय ने अभियुक्त सागर शर्मा निवासी दुर्गापुरी, नीलमथा को कस्बा अर्जुनगंज से 5 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ, पीजीआई थाना के एसआई विमल वैगा ने रोशन रावत निवासी बाबूखेड़ा को उसी के गांव से 4 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। इस सम्बन्ध में पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर लिया है। मोहनलालगंज थाना के एसआई बलवीर सिंह ने दीपक कश्यप, शिवा, सत्यम् निवासीगण ग्राम मऊ को जुआ खेलते समय सार्वजनिक स्थान ग्राम मऊ से गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से मालफड़ 3500 रुपया व जामा तलाशी में 510 रुपया नकद बरामद हुआ। इस सम्बन्ध में पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर लिया है। इंदिरा नगर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चार शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए अभियुक्तों ने पूछताछ में अपना नाम बबलेश, दिनेश निवासी गोकलपुर खेरवा संदना सीतापुर,हालपता निकट जयनगर तकरोही इंदिरानगर, छोटक्के निवासी ग्राम अहिमा अतरौली हरदोई, सूरज निवासी महोली कमलापुर सीतापुर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए एक मारुति कार ,एक समरसेबल की मोटर, एक बैटरी ,दो मोटरसाइकिल और एक एक्टिवा सहित 700 रुपये बरामद हुए हैं। पुलिस ने चारों को जेल भेज दिया है। मानक नगर पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दोनो के पास अवैध स्मैक भी बरामद हुई है। प्रभारी निरीक्षक मानक नगर योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि मनीष चौहान निवासी रामनगर और रोहित जयसवाल निवासी भिलावा रेलवे कॉलोनी को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से अवैध स्मैक बरामद हुई है। वही अभियुक्त मुनीश्वर रोहित के कब्जे से पुलिस ने चोरी की एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गाजीपुर थाने की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए अभियुक्त को लेखराज तिराहा के पास से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम अंकित कुमार निवासी कुआडाडा बड्डूपुर बाराबंकी बताया है। जिसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पुलिस ने अभियुक्त को जेल भेज दिया।