चौंकाने वाला खुलासा, कुत्तों के बालों से भी ज्यादा हानिकारक है मर्दों की दाढ़ी
आज के समय में हर कोई अपने-अपने तरीके से फैशन के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहा हैं और आपने अधिकतर देखा होगा कि कोई अलग ढंग के कपड़े पहने हुए नजर आता है तो कोई अपने बाल बढ़ाए हुए है. वहीं कोईए लम्बी-लम्बी मूछे रख रहा है तो कोई घनी दाढ़ी लिए घूम रहा है. लेकिन हाल ही में दाढ़ी को लेकर एक रिसर्च की गई, जिसमें हैरान करने वाला खुलासा हुआ है. तो आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से…
हाल ही में सामने आई एक रिसर्च की माने तो, मर्दों की दाढ़ी में कुत्ते के बाल से भी ज्यादा खतरनाक एवं घातक बैक्टीरिया पाए गए हैं. इसमें यह भी बताया गया है कि बैक्टीरिया इंसान को बीमार भी कर सकते हैं. साथ ही इस शोध के द्वारा यह पता लगाने की कोशिश भी की गई कि क्या इंसानों को भी कुत्तों से पैदा होने वाले रोग होने का खतरा है या नहीं?
इसके बाद जांच के लिए एमआरआई स्कैनर का इस्तेमाल किया गया और कई चौंकाने वाले खुलासे इसमें हुए. जांच में 18 दाढ़ी वाले इंसानों के सैंपल लिए, तो वहीं 30 डॉगी के गले के बालों का भी सैंपल लिया. बाद में जांच में पता चला कि इंसान की दाढ़ी में पाए जाने वाले रोगाणुओं (माइक्रोब्स) का स्तर डॉगी के बालों के मुकाबले कहें गुना अधिक है. बता दें कि रिसर्च में जिन पुरुषों को शामिल किया गया था उनकी उम्र 18 से 76 साल के बीच की थी. इसमें 30 डॉगी के सैंपल में से 20 में काफी मात्रा में बैक्टीरिया पाए गए, तो वहीं 7 लोगों में मनुष्य के स्वास्थय के लिए खतरनाक