अद्धयात्मटॉप न्यूज़
चौंकाने वाली कहानी, काले बकरे ने यहां टेक दिए थे घुटने


कहा जाता है कि करीब 170 साल पहले वाल्मीकि परिवार से संबंध रखने वाले दो व्यक्तियों को सपने में एक अद्भुत शक्ति ने गुग्गा माड़ी की स्थापना करने को कहा। इसके बाद इन लोगों ने मंदिर बनाने की योजना बनाई लेकिन यह बनेगा कहां, इसे लेकर जगह तय करना आसान नहीं था।