चौका नहीं लगा सके धोनी, रोमांचक मुकाबले में हारा भारत
जिम्बाब्वे के साथ खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में भारत को 2 रन से हार का सामना करना पड़ा। अन्तिम गेंद पर जीत के लिए चार बनाने थे पर धोनी चौका नहीं लगा सके और भारत को रोमांचक मुकाबला गंवा पड़ा। धोनी 17 गेंद पर 19 रन बनाकर नाबाद रहे। टॉस जीतकर पहले भारत ने गेंदबाजी का फैसला किया था। जिंबाब्बे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रन बनाए।
टॉस हारकर जिम्बाब्वे ने भारत के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में एल्टन चिगुंबुरा के नाबाद 54 रन की मदद से छह विकेट पर 170 रन बनाए। चिगुंबुरा ने अपनी 26 गेंद की पारी में एक चौका और सात छक्के जडे। भारत के लिए बायें हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने चार ओवर में 18 रन देकर एक विकेट लिया जबकि जसप्रीत बुमरा को दो विकेट मिले। रिषि धवन, युजवेंद्र चहल और जयदेव उनादकट महंगे साबित हुए जिन्होंने चार चार ओवरों में क्रमश: 42, 38 और 43 रन दिए। हैमिल्टन मसाकाजा ने 15 गेंद में तीन छक्कों के साथ 25 रन बनाए।
उन्होंने धवन को एक और उनादकट को दो छक्के लगाए। चामू चिभाभा (19 गेंद में 20 रन ) ने पहले विकेट के लिए 33 रन जोडे, जिन्हें बुमरा ने आउट किया। मसाकादजा ने विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी को कैच थमाया। रिचमंड मुतुम्बामी ( 0 रिटायर्ड हर्ट ) को उनादकट की तीसरी गेंद खेलते हुए चोट लगी।
सिकंदर रजा ( 18 गेंद में 20 रन ) और मैल्कम वालर ( 21 गेंद में 30 रन ) ने तीसरे विकेट के लिए 47 रन जोडे लेकिन चहल की गुगली पर वालर अपना विकेट गंवा बैठे। रजा इसके तुरंत बाद रन आउट हो गए। क्रिस मुतोम्बोजी के आउट होने के बाद चिगुंबुरा ने भारतीय गेंदबाजों की बखिया उधेडते हुए बल्ले से आतिश उगला।