छठ के दौरान दो फेरों में चलेगी जनसाधारण ट्रेन
गोरखपुर। रेलवे प्रशासन छठ पर्व के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखकर जयनगर-आनंद विहार टर्मिनस के बीच गोरखपुर होकर जाने वाली ०5527/०5528 जनसाधारण विशेष गाड़ी ०2 फेरों में चलाई जाएगी।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने बताया कि ०5527 जयनगर-आनंद विहार टर्मिनस जनसाधारण विशेष गाड़ी 2० एवं 24 नवंबर 2०15 को जयनगर से 13.०० बजे प्रस्थान कर मधुबनी से 13.45 बजे, दरभंगा से 15 बजे, समस्तीपुर से 16.2० बजे, मुजफ्फरपुर से 18.1० बजे, बापूधाम मोतिहारी से 19.32 बजे, बेतिया से 2०.22 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर से ०1.45 बजे, बस्ती से 2.5० बजे, गोंडा से 4.०5 बजे, सीतापुर कैंट से 8.28 बजे, बरेली से 11.52 बजे, मुरादाबाद से 13.35 बजे तथा गाजियाबाद से 15.42 बजे छूटकर आनंद विहार टर्मिनस 16.2० बजे पहुंचेगी।
इसी प्रकार ०5528 आनंद विहार टर्मिनस-जयनगर जनसाधारण विशेष गाड़ी 21 एवं 25 नवंबर 2०15 को आनंद विहार टर्मिनस से 19.25 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 2०.०7 बजे, मुरादाबाद से 22.4० बजे, बरेली से दूसरे दिन ००.17 बजे, सीतापुर कैंट से 4.०5 बजे, गोंडा से 7.35 बजे, बस्ती से 8.5० बजे, गोरखपुर से 1०.5० बजे, बेतिया से 16.2० बजे, बापूधाम मोतिहारी से 16.54 बजे, मुजफ्फरपुर से 18.25 बजे, समस्तीपुर से 19.4० बजे, दरभंगा से 21.1० बजे तथा मधुबनी से 22.35 बजे छूटकर जयनगर 23.15 बजे पहुंचेगी।
यादव ने बताया कि इस गाड़ी की संरचना में साधारण श्रेणी के 16 तथा एसएलआर/एसएलआरडी के 2 कोचों सहित कुल 18 कोच लगेंगे।