राज्य
छत्तीसगढ़ः कांकेर में नक्सलियों का हमला, 18 ट्रकों में आग लगाकर किया तबाह

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने करीब 18 ट्रकों को आग लगा कर तबाह कर दिया। नक्सिलियों ने कांकेर इलाके में ट्रकों को निशाना बनाया। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक नक्सलियों ने घात लगाकर हमला बोला और एक के बाद एक 18 ट्रकों को आग लगा दी।
