राज्य
छत्तीसगढ़: आईजीपी पर कांस्टेबल ने लगाया शोषण का आरोप, जांच के आदेश
छत्तीसगढ़ स्थित मुंगेली जिले की महिला कांस्टेबल ने बिलासपुर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) पर शोषण का आरोप लगाया है। इस मामले की जांच राज्य गृह मंत्री रामसेवक पैकरा ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
राज्य के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बिलासपुर क्षेत्र के आईजीपी पवन देन के खिलाफ बगल के जिले मुंगेली में तैनात महिला कांस्टेबल ने शोषण की शिकायत दर्ज कराई है। महिला मुंगेली पुलिस लाइम में तैनात है और बिलासपुर के चकरभाटा थाने और बिलासपुर के एसपी के समक्ष लिखित शिकायत दर्ज कराई है। आईजीपी पवन देव 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।
कांस्टेबल ने अपनी शिकायत में लिखा है कि बिलासपुर के आईजीपी अक्सर आधी रात में फोन कर उसे अपने बंगले पर आने के लिए दबाव डालते थे। इतना ही नहीं महिला कांस्टेबल ने आईजीपी के साथ हुई उसकी बातचीत की ऑडियो क्लिपिंग भी उपलब्ध कराई है।