फीचर्डब्रेकिंगराज्य

छत्तीसगढ़ में एटीएम कैशवैन से एक करोड़ 57 लाख की लूट

रायपुर : छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में शनिवार सुबह लूट की एक बड़ी खबर प्रकाश में आई है । यहां इस लूट की घटना को रेकी कर चार अज्ञात युवकों ने अंजाम दिया है। प्रतिदिन की भांति शनिवार को भी जिला मुख्यालय से बैंक के केशवैन एटीएम में जिले के अंतर्गत मौजूद विभिन्न इलाके के एटीएम में कैश डालने निकलते हैं , उसी क्रम में बेमेतरा से करीब एक करोड़ 57 लाख रुपए नगद लेकर कैश वाहन निकली थी। तभी झाल गाँव के पास गाड़ी पंचर हो गई ।

वैन में बैठे ड्राइवर और गार्ड वैन के पंचर बनाने के लिए जैसे ही गाड़ी से उतरे पहले से मौजूद वहां चार अज्ञात युवकों ने उनकर हाथ मुक्के से वार करना शुरू कर दिए जिसे बाद गार्ड के पास मौजूद गन को छीन लिए और ड्राइवर तथा गार्ड को घायल कर वैन में रखे करोड़ो रूपये लेकर मौके से फरार हो गए। जैसे तैसे तत्काल कैश वैन के कर्मियों ने इसकी सूचना अपने बैंक को दी बैंक प्रबंधन ने उक्त मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस के दी , आनन फानन में पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा घटना के बाद जिले के सभी पुलिस थाने एवम चौकियों को इत्तिला कर नाकेबंदी की जा रही है। पुलिस अधीक्षक बेमेतरा प्रशांत ठाकुर ने बताया कि इस घटना को पूर्व से ही सुनियोजित कर अंजाम दिया गया है। घटना को अंजाम देने वाले चार अज्ञात युवक हैं जो हौंडा सिटी सोल्ड कार में सवार होकर फरार हुए हैं। जिन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। बहरहाल उक्त घटना के बाद ऐसा माना जा रहा है कि एटीएम कैश वैन पर बदमाशों द्वारा पहले से ही नजर रखी जा रही थी जिसके बाद इस बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है।

Related Articles

Back to top button