छत्तीसगढ़ में दो चूना पत्थर खदानों की नीलामी, सरकार को मिलेंगे 6,700 करोड़ रुपये
दस्तक टाइम्स एजेंसी/नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ ने दो बड़े चूना पत्थर ब्लाकों के लिए खनन पट्टे की नीलामी सफलतापूर्वक पूरी कर ली है। इससे सरकार को 6,700 करोड़ रुपये से अधिक की आय होने की उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ गुरुवार को चूना पत्थर ब्लॉक की खान पट्टे पर देने की नीलामी सफलतापूर्वक करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है, जिससे सरकारी खजाने में लगभग 5,800 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद बंधी है। इसमें रायल्टी तथा अन्य योगदान भी शामिल है।
एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कल यहां कहा कि छत्तीसगढ़ ने शनिवार को चूना पत्थर ब्लॉक के लिए एक खान पट्टे की नीलामी सफलतापूर्वक पूरी कर ली है। इससे 928 करोड़ रुपये के राजस्व की उम्मीद है। अधिकारी ने कहा कि कुल मिलाकर दो ब्लाकों से मौजूदा कीमतों के आधार पर सरकार को 6,700 करोड़ रुपये से अधिक का कुल राजस्व मिलने की उम्मीद है।
इन दोनों खानों से जिला खनिज न्यास (डीएमएफ) और राष्ट्रीय खनिज खोज न्यास (एनएमईटी) से दोनों मदों में क्रमश: 1,388 करोड़ रुपये और 600 करोड़ रुपये का योगदान मिलने की उम्मीद है। चूना पत्थर की इन दोनों खानों से कुल मिलाकर 10,800 करोड़ रुपये के संसाधन निकलने की उम्मीद है। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि झारखंड ने चूना पत्थर के दो छोटे ब्लॉक की नीलामी की है।
इनमें करीब 66 करोड़ रुपये के संसाधन होने की उम्मीद है, लेकिन खनिज उपलब्धता रिपोर्ट के मुताबिक इसमें संसाधन बढ़ने की उम्मीद है। छत्तीसगढ़ ने 15 जनवरी को चूना पत्थर के चार ब्लॉक की नीलामी की पेशकश की थी। कुल मिलाकर राज्य ने 23 चूनापत्थर ब्लॉक की पेशकश की है। चूना पत्थर का सीमेंट उत्पादन में अहम योगदान होता है।