छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के 12 साल पूरे, 7200 लोगों को मुद्रा ऋण योजना के तहत बांटे गए चेक
कोरबा. छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में 12 दिसंबर वो दिन है जब आज से 12 साल पहले मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी और तब से मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह प्रदेश में विकास के लिए प्रयत्नशील है.
सीएम डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ बीमारू राज्य की जगह तेजी से उभरते राज्य की श्रेणी शुमार हो गया है.सरकार के 12 साल पूरे होने के मौके पर रायपुर के गरीब तबके के लोगों को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए सरकार ने 7200 लोगों को ऋण वितरित किया.
मुद्रा बैंकिग योजना के तहत 40 बैंकों हितग्राहियों को लोन की राशि दी गई है. इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में सरकार की सभी योजनाओं से हितग्राहियों को लाभांवित किया गया.
कार्यक्रम के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रदेश की जनता का धन्यवाद दिया और कहा की जनता ने उनके कामों की सराहना की है और तीन बार मुख्यमंत्री बनने का उन्हें सौभाग्य मिला, साथ ही सीएम ने कहा की छत्तीसगढ़ अब खेलगढ़ बनता जा रहा है.
इस मौके पर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री राजेश मूणत, सांसद रमेश बैस समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.