छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने निकाली इंजीनियर्स के लिए वेकेन्सी, ये कर सकते हैं आवेदन
![छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने निकाली इंजीनियर्स के लिए वेकेन्सी, ये कर सकते हैं आवेदन](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/11/छत्तीसगढ़-लोक-सेवा-आयोग-ने-निकाली-इंजीनियर्स-के-लिए-वेकेन्सी-ये-कर-सकते-हैं-आवेदन.jpg)
इंजीनियरिंग कर चुके छात्रों के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने वेकेन्सी निकाली है. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी भर्ती 2017) की तरफ से इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. इन पदों के लिए स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम 2017 के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं. जिसके बाद यहां पर अपनी योग्यता अनुसार आवेदन भी कर सकते हैं.
पदों का विवरण: असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल)
कुल पदों का संख्या: असिस्टेंट इंजीनियर के लिए कुल पदों की संख्या 26 रखी गई है. इसमें तीनों ट्रेड्स के पद शामिल हैं.
अंतिम तिथि: आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन 1 दिसंबर 2017 से पहले कर सकते हैं.
योग्यता: इन पदों पर आवेदन कर रहे उम्मीदवारों के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग में ग्रैजुएट होना अनिवार्य है.
आयु सीमा: उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष तक ही होनी चाहिए.
ऐसे करें आवेदन: इच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन को देख सकते हैं. जिसमें दी गई सभी योग्यता एवं शर्तों को पूरा पढ़ने के बाद ही अपना आवेदन करें. यहां पर आवेदन करने के लिंक पर क्लिक करें और अपना ऑनलाइन आवेदन पूरा करें.
आवेदन शुल्क: सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये और छत्तीसगढ़ की आरक्षित श्रेणी में आने वाले उम्मीदवारों को 300 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.