ज्ञान भंडार

छत्तीसगढ़: हॉकी मैच से पहले आॅस्ट्रेलियन प्लेयर्स ने ठहाके लगाते हुए बनाया समोसा

8_1448222172रायपुर. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हॉकी टेस्ट सीरीज के लिए रायपुर पहुंचे ऑस्ट्रलियाई खिलाड़ियों ने रविवार को यहां होटल के किचन में हाथ आजमाया। दूसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई हॉकी प्लेयर्स ने नान और समोसा बनाना सीखा।
 
समोसा कैसे बनाएं?
अपना एक्सपीरियंस इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए ऑस्ट्रेलियन प्लेयर ग्लेन सिमसन ने मजाकिया अंदाज में पोस्ट किया…
1. बहुत सारे लोगों को किचन में बुला लो
2. सबके ठहाके का तड़का लगाओ
3. फिर डीप फ्राई करो
 
आज तीसरा मैच
 
रायपुर के सरदार वल्लभभाई पटेल हॉकी स्टेडियम में पहला मैच ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच हुआ। ये रायपुर में पहला और प्रदेश में दूसरा इंटरनेशनल मैच था। तीसरा और आखिरी मैच रायपुर में सोमवार को खेला जाएगा।
 
दूसरे मैच में क्या हुआ?
 
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे हॉकी टेस्ट में भारत को 2-1 से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। जीत के हीरो रहे जेवेलेस्की। वहीं, हार के विलेन बने दानिश मुज्तफा। मैच के 48वें मिनट में जेवेलेस्की के शॉट को रोकते समय दानिश खुद गेंद को गोल पोस्ट में मार बैठे। सीरीज का आखिरी मैच सोमवार को खेला जाएगा। पहला टेस्ट मैच 2-2 से बराबर रहा था। इससे पहले टीम ने नवंबर 2014 में कंगारू धरती पर खेली गई टेस्ट सीरीज में 3-1 से जीत हासिल की थी।
 
नंबर गेम
 5 हजार दर्शकों ने देखा मैच
 100 देशों में हुआ टेलिकास्ट
 आज शाम 6.30 बजे से तीसरा मैच
 शहर में छह जगहों पर स्क्रीन पर हुआ लाइव प्रसारण
 

Related Articles

Back to top button