राज्य

छत्तीसगढ़: BJP मंत्री की पत्नी ने फॉरेस्ट लैंड खरीदने के बाद अब कब्जाई सरकारी जमीन

छत्तीसगढ़ के भाजपा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की पत्नी सविता अग्रवाल एक बार फिर सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर घिरती नजर आ रही है। जांच अधिकारियों के मुताबिक, भाजपा मंत्री की पत्नी ने 13.9 हेक्टेयर सरकारी जमीन पर एक प्रोजेक्ट के लिए कब्जा ली है।
13.9 हेक्टेयर जमीन कब्जाने के मामले में महासामंड जिले के राजस्व अधिकारी की जांच में ये बात सामने आई है कि चार महीने पहले ही आदित्य सृजन प्राईवेट लिमिटेड कंपनी को अवैध अतिक्रमण करने के चलते नोटिस भेजा चुका था।

ये भी पढ़ें: हॉस्टल के बाथरूम में छात्रा के साथ हुआ कुछ ऐसा कि शहरभर में मचा हड़कंप

छत्तीसगढ़: BJP मंत्री की पत्नी ने फॉरेस्ट लैंड खरीदने के बाद अब कब्जाई सरकारी जमीनलेकिन इसके बावजूद भी भाजपा मंत्री और उनकी पत्नी ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर लिया।  वहीं, कंपनी के प्रतिनिधियों की ओर से नोटिस के संदर्भ भेजे अपने जवाब में कहा था कि वे सरकारी जमीन के इस पार्सल को बरकरार रखना चाहते थे। इतना ही नहीं उन्होंने इस सरकारी जमीन को अपनी संपत्ति बताया है।

ये भी पढ़ें: शिव पूजा में अच्छा होता है शमी के पत्तो का प्रयोग

बता दें कि इससे पहले भी बीजेपी सरकार में मंत्री और वरिष्ठ पार्टी नेता बृजमोहन अग्रवाल की पत्नी और पुत्र 4.12 एकड़ सरकारी वन भूमि खरीद कर रिसॉर्ट बनवा रही हैं। ये जमीन सितंबर 2009 में खरीदी गई थी।

रमन सिंह सरकार ने इस मामले में अधिकारियों को एक रिपोर्ट सौंपने को कहा था, यहां तक कि हाल ही में 30 जून को भी इस पर आपत्ति जताई गई लेकिन सविता अग्रवाल के पति के मंत्रालय ने लिखित रूप में कहा कि इस मामले में कोई कार्रवाई करना संभव नहीं।

 

Related Articles

Back to top button