राज्य

छत्तीसगढ़ में बेरोजगारों का ठग मनीष आखिरकार गिरफ्तार

रायपुर: भाजपा के बड़े नेताओं का फोटो दिखाकर सात बेरोजगारों से मंत्रालय, छात्रावास अधीक्षक, पटवारी सहित भृत्य की नौकरी लगाने के नाम पर 23 लाख रुपए लेकर फरार हुए मनीष सोनी को आखिरकार गोलबाजार पुलिस ने गिरफ्तार कर ही लिया। ठगी के इस मामले की शिकायत वर्ष 2020 के अक्टूबर में पीड़ितों ने गोलबाजार पुलिस थाना में दर्ज कराई थी।

गोलबाजार पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मनीष सोनी ने मंत्रालय, छात्रावास अधीक्षक, पटवारी सहित भृत्य की नौकरी लगाने के नाम पर सात बेरोजगारों से 23 लाख रुपए दिए थे, लेकिन जब उनकी नौकरी नहीं लगी तब वे सभी इक_े हुए और अक्टूबर 2020 में गोलबाजार थाने पहुंचकर मनीष सोनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुखबिरों को ठग मनीष को पकड?े के लिए लगाया था लेकिन वह पकड़ में नहीं आ रहा था। तभी पुलिस ने एक जाल बिछाया जिसमें वह फंस गया और आखिरकार पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब उससे पूछताछ में लग गई हैं।

Related Articles

Back to top button